अतीक अहमद की हत्‍या पर उसके वकील का चौंकाने वाला खुलासा; कहा- घटना के समय मैं…

जानकारी

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना मेरे सामने हुई है। अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चलते थे तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने पास से गोली मारी है।

हत्‍यारों ने बिल्‍कुल सटा कर मारी गोली

Atiq Ahmad Murder वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है क‍ि हत्‍यारों ने अतीक अहमद और अशरफ को बिल्‍कुल सटाकर गोली मारी थी।बताया जा रहा है क‍ि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को हिरासत में प्रयागराज में थाने ले ज़ाया गया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है क‍ि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बेहद नाराज हैं और उन्होंने DGP को भी तलब किया है।

इन मुकदमों से अलग हो जाएगा अतीक और अशरफ का नाम

 

उमेश पाल अपहरण कांड में सजा पाने वाले अतीक के खिलाफ कई और मुकदमे भी कोर्ट में चल रहे थे, जिसमें जिरह हो थी। अब अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद ऐसे कई मुकदमों से अलग होने की बात कही जा रही है। इसमें कई मुकदमे अहम हैं। l क्राइम नंबर 408/19, थाना धूमनगंज, सरकार बनाम तालिब उर्फ एसपी सिटी। मुकदमा वादी प्रापर्टी डीलर जैद खालिद का आरोप है कि माफिया अतीक अहमद के कहने पर कुछ लोगों ने उसका अपहरण किया।

देवरिया जेल में अतीक ने बेरहमी से पिटाई की और जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी। l क्राइम नंबर 69/2008, गैंगस्टर एक्ट, थाना धूमनगंज। वादी तत्कालीन थाना प्रभारी धूमनगंज। रुखसाना के पति सादिक की गवाही पूरी हो गई है और जिरह जारी है। राजू पाल हत्याकांड के बाद तीन मुकदमों को मिलाकर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था, जिसमें माफिया अतीक मुख्य अभियुक्त है। इसी मुकदमे में विधायक पूजा पाल भी गवाह है। l क्राइम नंबर 135/2016, थाना धूनमगंज, वादी जयश्री उर्फ सूरजकली। इसमें माफिया अतीक और और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ आरोपित है।

आरोप है कि अतीक ने साथियों के साथ उसको और उसके बेटे नरेंद्र को गोली मारी थी, जिससे दोनों घायल हुए थे। l थाना धूमनगंज, वादी महेंद्र सिंह पटेल उर्फ बुद्धि पटेल। माफिया अतीक अहमद पर आरोप है कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे महेंद्र सिंह को अपने पक्ष में गवाही देने के लिए अपहरण किया। जान से मारने की धमकी दिया और जबरन अपने पक्ष में गवाही दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *