ऐसा नहीं है कि अशिक्षित ही ठगी का शिकार होते हैं। पढ़ें-लिखे लोग भी आजकल ठगी के जाल में फस जाते हैं।
घर में नौकरानी उपलब्ध कराने के नाम पर रामबाग इलाके के डॉ. अरविंद कुमार से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। डॉक्टर ने मिठनपुरा थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू
प्राथमिकी मे नौकरानी उपलब्ध कराने वाली दिल्ली की एक कंपनी के एजेंट और नौकरानी को आरोपित बताया गया है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
40 हजार रुपये देने के बाद घर से भाग गई नौकरानी
आवेदन में कहा गया है कि उनके घर पर काम करने के लिए एक नौकरानी की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की एक नौकरानी उपलब्ध कराने वाली कंपनी से मोबाइल से संपर्क किया था।
इसके बाद उनके पते पर उक्त कंपनी का एजेंट एक लड़की के साथ आया। एजेंट नौकरानी उनके घर पर छोड़कर बतौर एडवांस उनसे 40 हजार रुपये लिए।
इसके दूसरे दिन नौकरानी घर से भाग गई। इसके बाद डॉक्टर ने कंपनी के नंबर और एजेंट को कॉल की, तब पता चला कि दोनों नंबर बंद हैं। इसके बाद डॉक्टर को अपने साथ हुए ठगी का पता चला।