जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सैन्य शिविर पर हमला करने आए दो आतंकियों को ढेर तथा तीसरे को घायल कर भागने के लिए मजबूर कर देने वाले जांबाज आर्मीमैन ऋषि के गांव भोजपुर जिले के धनछूआं में शुक्रवार को जश्न का माहौल दिखा।
गांव के निवासी नंद किशोर राय का बेटा ऋषि भले ही लड़ाई में जख्मी होने के कारण अस्पताल में भर्ती है पर उसकी वीरता से गांव के साथ-साथ भोजपुर जिले में खुशी की लहर है। सुबह से ही नंद किशोर राय के दरवाजे पर भीड़ उमड़ने लगी थी।