जम्मू-कश्मीर में जवानों पर पत्थरबाजी के विरोध में पत्थरबाज को जीप पर बांधने वाले सेना के मेजर को क्लीन चिट दे दी गई है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने मेजर को दोषी नहीं माना है।
इस मामले में घटना के दो दिनों बाद 15 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राइफल के मेजर के खिलाफ FIR दर्ज की थी। जांच के बाद मेजर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की अनुशंसा की गई है।