आरा-छपरा सेतु राज्य का पहला सेतु होगा, जिसके दोनों तरफ वे-ब्रिज (धर्म कांटा) लगेंगे तभी बड़ी गाड़ियां इस सेतु पर चढ़ेंगी। 11 जून को इस सेतु का उद्घाटन हो रहा है, पर डेढ़ महीने तक इससे सिर्फ छोटी गाड़ियां ही गुजरेंगी।
इस दौरान आरा और छपरा दोनों तरफ वे-ब्रिज लगाए जाएंगे। इसके लिए पुल निर्माण निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांधी सेतु के जर्जर होने का मूल कारण लंबे समय तक ओवरलोडेड गाड़ियां का परिचालन है।
ऐसे में राज्य सरकार ने आरा-छपरा सेतु पर ओवरलोडिंग गाड़ियों के परिचालन को रोकने के लिए वे-ब्रिज लगाने का निर्णय लिया है। 4 किलोमीटर लंबा ब्रिज तैयार है। उसपर मॉस्टिक बिछा दिया गया है और 16 किलोमीटर एप्रोच का निर्माण भी अंतिम चरण में है।