पटना के गांधी सेतु का पहला विकल्प आरा-छपरा पुल बनकर तैयार हो गया है। हालांकि पुल पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। एक्सपेंशन ज्वाइंट को फिट किया जा रहा है।
आरा के बबूरा और छपरा के डोरीगंज से वाहन इस पुल पर चढ़ रहे हैं। आरा-छपरा पुल पथ निर्माण विभाग के मिशन 11 जून का एक हिस्सा है।