आज बिहार के लोगों को दो बड़ा तोहफा मिल रहा है। गांधी सेतु के विकल्प जेपी (दीघा सड़क) सेतु और वीर कुंवर सिंह (आरा-छपरा) सेतु पर आज से छोटी गाड़ियां दौड़ेंगी।
वीर कुंवर सिंह सेतु से आरा से छपरा की दूरी 100 किमी. कम होगी। वहीं जेपी सेतु के चालू होते ही लोगों को गांधी सेतु की जलालत से मुक्ति मिलेगी। पटना से छपरा की दूरी भी 20 किमी. कम हो जाएगी।
उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से 10 बजे दिन में करेंगे। कार्यक्रम में आरा-छपरा पुल (वीर कुंवर सिंह सेतु) और दीघा-सोनपुर पुल (जेपी सेतु) को जोड़ने वाले पहुंच पथ का उद्घाटन होगा।
दोनों पुलों पर आवागमन शुरू होने से गांधी सेतु का बोझ बहुत कम हो जाएगा। इसी के साथ विकल्प मिल जाने के कारण गांधी सेतु के एक लेन को तोड़ने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे।