अप्रैल में घोषित होगा आरआरबी-एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का संशोधित रिजल्ट, रेलवे का अहम नोटिस जारी

जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ( रेल मंत्रालय) ने आरआरबी एनटीपीसी औेर आरआरबी आरआरसी ग्रुप भर्ती डी परीक्षा के संशोधित रिजल्ट को लेकर अहम नोटिस जारी किया  है। रेलवे ने कहा है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के सभी लेवल का रिजल्ट अप्रैल 2022 में घोषित किया जाएगा।  रेलवे ने कहा है कि एनपीसी और ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों ने जो आपत्तियां दर्ज कराई थीं उन्हें देखते हुए रेलवे ने 26 जनवरी 2022 को मामले को देखने के लिए एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी ने अपने सुझाव मंत्रालय को दिए हैं जिसके अनुसार कुछ अहम फैसले लिए गए हैं।

जैसे-
1-एनटीपीसी
 की दूसरे चरण की सीबीटी के लिए रिक्त पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन पे लेवलवाइज किया जाएगा।
2- जो अभ्यर्थी पहले ही सफल घोषित हो चुके हैं वे सफल ही माने जाएंगे। अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन प्रत्येक लेवल के अनुसार होगा और इसका नोटिस भी जारी होगा।
3- आरआरसी ग्रुप डी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन पहले चरण के सीबीटी के आधार पर ही होगा। इसके लिए सीबीटी-2 का आयोजन नहीं होगा।

RRB NTPC-RRC Group D का संभावित शेड्यूल:
● सभी लेवल के लिए संशोधित रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
● पे लेवल 6 के लिए सीबीटी-2  का आयोजन मई 2022 में होगा।
● अन्य पे लेवल की सीबीटी-2 का आयोजन उचित गैप के साथ किया जाएगा।
● लेवल-1 के पदो के लिए सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 में होना संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *