फर्जी एप डाउनलोड करवाकर खाते से एक लाख 4 हजार 109 रुपये उड़ा लिये गये। पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला के रहने वाले पेशे से वकील कल्याण कुमार राय के बेटे ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड लिया था। कार्ड एक्टिवेट होने के बाद उसमें से कुछ रुपये निकल गये।
गूगल पर एसबीआई के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उन्होंने उस पर कॉल किया था। साइबर अपराधियों ने क्विक सपोर्ट एप लोड करने को कहा। इस एप के लोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। फिर खाते से रुपये निकल गये। इस बाबत पीड़ित ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।