कोहली का ‘लकी चार्म’ बनी वाइफ, पवेलियन से हसबैंड को भेजा ‘फ्लाइंग किस’ !!

Other Sports

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-11 में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीत का खाता खोल लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मुकाबला गंवाने के बाद अपने दूसरे मैच में आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो गेंदें शेष रहते 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।

वहीं कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी यह मुकाबला देखने बैंगलोर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची थी। आरसीबी की इस पहली जीत में अनुष्का को विराट को लकी चार्म माना जा रहा है।

इस मैच में एक बेहद हसीन वाकया उस वक्त कैमरे में कैद हो गया जब अनुष्का ने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली को एक फ्लाइंग किस भेजा। इस एक फ्लाइंग किस ने दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग को बयां किया।

मैच के हीरो रहे एबी डीविलियर्स के तेज अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने इस मुश्किल मुकाबले में वापसी करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस दौरान डीविलियर्स की तूफानी पारी को भी अनुष्का ने काफी एंजॉय किया। डीविलियर्स के हर शॉट पर अनुष्का की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा।

बता दें कि न सिर्फ अनुष्का बल्कि विराट कोहली भी अपने प्यार को इसी तरह मैदान पर बयां कर चुके हैं। मैदान पर शतक जड़ने के बाद विराट ने अनुष्का को कई बार फ्लाइंग किस भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *