नहीं रहे सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा, अपने दमदार अभिनय से कई चरित्रों को जीवंत किया है

Entertainment

‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘लगान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके प्रसिद्ध कलाकार अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया. पिछले साल लॉकडाउन के समय अनुपम श्याम की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी. वो अस्पताल में आईसीयू में एडमिट थे. साथ ही घर में भी तंगी चल रही थी. जिसके चलते उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने अभिनय में वापसी की थी. शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में तीन बार डायलिसिस पर जाते थे.

अनुपम यूपी के प्रतापगढ़ के स्टेशन रोड के रहने वाले थे. अनुपम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर है. अनुपम श्याम उर्फ सज्जन प्रतिज्ञा व बालिका वधू जैसे सुपरहिट सीरियल में भी अभिनय की छाप छोड़ी थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अनुपम श्याम ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की. इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे. इसके बाद अदाकारी का सपना लिए मुंबई चले गए.

अनुपम श्याम का फिल्मी सफर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से शुरू हुआ था. उन्होंने सबसे पहले ‘लिटिल बुद्धा’ नाम की फिल्म में काम किया था. इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ साइन की. इसके बाद उनका फिल्मी सफर निकल पड़ा. हालांकि फिल्मों से उन्हें खासी पहचान नहीं मिल सकी. अनुपम के लुक्स और उनकी आंखों की वजह से उन्हें गुंडे और बदमाशों का ही किरदार मिला करता था. उन्होंने कई फिल्मों में छोटे- बड़े किरदार निभाए.

अनुपम की प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’ ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ आदि शामिल हैं.

अनुपम श्याम ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान उन्हें टेलीविजन से ही मिली. धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘हम ने ले ली शपथ’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में पॉपुलर हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *