इशान किशन के बाद बिहार के एक और क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊंची छलांग लगाई।
झारखंड की ओर से खेलने वाले समस्तीपुर के अनुकूल राय का चयन अगले माह इंग्लैंड में होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में किया गया है। सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से होगी।
इसके अलावा दो चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व झारखंड के विवेकानंद तिवारी करेंगे। हरियाणा के उदीयमान बल्लेबाज हिमांशु राणा चार दिवसीय और मुंबई के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ वनडे टीम की कमान संभालेंगे।
बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज अनुकूल ने बीसीसीआइ की ओर से बनी एसोसिएट एंड एफिलिएट एएंडए टीम के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड अंडर-19 टीम की कमान संभाली थी।
वह मैच इस साल पटना में हुआ था और इसमें झारखंड को जीत दिलाने में अनुकूल ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उसने जोनल टूर्नामेंट में भी झारखंड की ओर बढ़िया प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उसका चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए किया। अनुकूल के चयन पर उसके साथ खेल चुके राष्ट्रीय क्रिकेटर रूपक कुमार, प्रतीक, कोच संतोष कुमार ने बधाई दी है।