नितीश कुमार के दहेज़ के खिलाफ खड़े होने का आवाहन का असर दिखने लगा है। जैसा की जाहिर है शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगला निशाना दहेजबंदी का है और अब दहेज देने से इंकार करने की अपील रंग लाने लगी है। लड़कियां खुद आगे आ रहीं हैं।
ताज़ा मामला गोपालगंज का है,जहां दहेज़ लोभियो ने बाइक और नकद में हज़ारों रुपए की मांग की लेकिन इसके बाद जो हुआ वो लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गया है। शादी के लिए तैयार बैठी दुल्हन को जब पता चला कि उसकी शादी में दूल्हे ने बाइक और एक लाख रूपये नकद की मांग की है, तो उसने न अपने परिवार वालों को केवल दहेज देने से ही मना किया बल्कि दहेज़ लोभी वर के शादी के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया।