ईशान किशन के बाद जल्द ही बिहार के समस्तीपुर के अंकुर रॉय उर्फ़ चुन्नू ने u -19 में भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। ये खबर सुनकर पूरे बिहार में ख़ुशी का माहौल है तथा युवा खिलाड़ियो को प्रोत्साहन भी मिलेगा कि बिहार के क्रिकटर भी भारत के टीम में शामिल हो रहे है।
ईशान किशन के बाद जल्द ही बिहार के समस्तीपुर के अंकुर रॉय उर्फ़ चुन्नू ने u -19 में भारतीय टीम में अपनी जगह बना लिया है। अनुकूल का चयन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट श्रृंखला के लिया हुआ है।
अंकुर शुरुआत में अपने समस्तीपुर में ही क्रिकेट खेलते थे फिर धीरे धीरे पडोसी राज्य झारखण्ड के चाईबासा से खेलने लगे।