बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल के रहने वाले अंजन कुमार झा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में डिप्टी कमांडेंट के पद पर देश के विभिन्न हिस्से में अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
मानवता और समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए अंजन झा ने वैष्णो देवी में साढ़े चार साल की पोस्टिंग के दौरान माता वैष्णो देवी के दरबार में रक्षार्थ पदस्थापित होकर पूरी निष्ठा से दर्शनार्थियों की सेवा किया जिसके लिए सीआरपीएफ ने पदक, कठिन सेवा पदक से सम्मानित किया।
अंजन कुमार झा को प्रमोशन के बाद माता वैष्णोदेवी से असम भेजा गया है। साढ़े 4 साल तक माता वैष्णोदेवी में सेवा के दौरान उनके कुशल कार्य क्षमता तथा सेवा का कायल पूरा भारत वर्ष हो गया।