सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बेहद रोचक किस्सा साझा किया है। ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ नाम के एक शो में अपने डाइट प्लान के बारे में युजवेंद्र ने कई छुपे हुए राज उजागर किए।
27 साल के इस लेग स्पिन गेंदबाज ने बताया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंडस से उनका काफी गहरा याराना है।
दोनों की दोस्ती साल 2011 में हुए आईपीएल के दौरान हुए थी। इस सीजन में युजवेंद्र और साइमंड्स दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
इस दौरान युजवेंद्र ने बताया कि जब भी वह ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उनकी पत्नी उन्हें अपने हाथों से बना बटर चिकन जरूर खिलाती हैं।
युजवेंद्र ने बताया कि युजवेंद्र को अपने हाथों से बना चिकन खिलाने के लिए उन्होंने स्पेशल बटर चिकन बनाना सीखा था।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब भी वह कभी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो साइमंड उनके साथ फिशिंग के लिए जाना कभी नहीं भूलते।
युजवेंद्र ने बताया कि साइंड्स और उनकी पत्नी उन्हें ‘एप्पल’ कहकर बुलाती हैं। युजवेंद्र के हल्के बाइसेप्स की वजह दोनों ने उन्हें यह नाम दिया है।
बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे।