पिछले 22 महीनों के बाद ये वाला शनिवार का दिन बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के लिए बहुत ही अच्छा रहा है।
पिछले 22 महीनों के बाद ये वाला शनिवार का दिन बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। अनंत सिंह इस दिन बेउर जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद अपने समर्थकों के काफिले के साथ अनंत सिंह अपने पटना आवास पर पहुंचे और वहां से सीधे बाढ के लदमा गांव के लिए रवाना हो गए। वहां उनका मंदिर में मथा टेकने का कार्यक्रम है।
जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं 22 महीने से जेल में था और मैं रिहा हो गया हूं। अभी मैं जेल से बाहर आया हूं और लोगों से मिलने के बाद आपलोगों (मीडिया) से बात करूंगा। महागठबंधन सरकार पर सवाल पूछने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
Pages: 1 2