सुपर-30 के संस्थापक सह गणितज्ञ आनंद कुमार ने बिहार की मिट्टी का सम्मान एक बार फिर बढ़ाया है। फाउंडेशन ऑफ एक्सीलेंस (एफएफई) के न्यूयार्क चैप्टर के सम्मेलन में आनंद कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह सम्मेलन 23 अप्रैल को न्यूयार्क के होटल ताज में आयोजित किया गया है। समाज के अति वंचित तबके के उत्थान में आनंद कुमार के अतुल्य योगदान को देखते हुए एफएफई ने उन्हें मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए बुलाया है।