अपने फेसबुक पेज पर आनंद कुमार ने लिखा की वो अभी तक तीस बच्चों को अपनेपास रखकर आईआईटी की तैयारी करवाते हैं, लेकिन अब वो और भी बच्चों को ये सुनहरा मौका देना चाहते हैं। इसके लिए वो देश भर में घूम घूमकर टेस्ट आयोजित करेंगे।
आइये पढ़ें आनंद कुमार के ही शब्दों में जो उन्होंने ने फेसबुक पर लिखा:
“आंसुओं से नज़रें चुराकर हंसने का हुनर देखना है तो सुपर 30 के आंगन में एक बार आइएगा जरूर । आज फिर से सुपर 30 के अपने आंगन में मैंने कई सपनों को करवटें बदलते देख रहा हूँ । सफलता के शोर में गुरबत के दर्द को सिमटते देख रहा हूँ । पिछले 15 वर्षों से मैं हर साल यही अनुभव करते आ रहा हूँ ।
कामयाबी और सपनों में बड़ा गहरा रिश्ता होता है। जब मेहनत इरादों के रथ पर सवार होकर अपने सफर पर चल पड़ती है तो लाख मुसीबतों के बाद भी सफलता कदम चूमने को बेकररार हो जाती है। और इस बार के आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में मेरे सभी 30 बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़कर यह सिद्ध भी कर दिया है |