अमीश ने बनाया बिजली चोरी रोकनेवाला मीटर, कहा- बिहारी होने पर गर्व है

एक बिहारी सब पर भारी

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक साधारण परिवार में जन्म लेनेवाले बीटेक के छात्र अमीश कात्यायन ने बिजली चोरी रोकनेवाले मीटर का आविष्कार कर सबको चौंका दिया है.

चैनपुर निवासी किशोर कुमार के पुत्र अमीश कात्यायन ने गाजियाबाद के रैना क्लासेज के निदेशक व क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई मार्गदर्शक दिनेश रैना के नेतृत्व में अपने सहयोगी गाजियाबाद के पवन कुमार के साथ मिल कर एक ऐसा बिजली स्मार्ट मीटर तैयार किया है,
जिसके जरिये मीटर के साथ कोई भी छेड़छाड़ होने पर सीधे विभाग के मोबाइल पर मैसेज पंहुच जायेगा. इस डिवाइस मीटर को तैयार करनेवाले

छात्रों का दावा है कि यदि इसे इस्तेमाल में लाया जाता है तो मीटर के साथ छेड़छाड़ कर करोड़ों की बिजली चोरी करनेवालों को रोका जा सकता है. छात्रों ने बताया कि स्मार्ट मीटर में यदि जरा सी भी छेड़छाड़ की गयी तो पूरी डिटेल विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर चला जायेगा. इतना ही नहीं घर की बिजली भी ऑटोमेटिक पावर कट हो जायेगी. इसके बाद उसे विभागीय कर्मचारियों द्वारा ही चालू कराया जा सकेगा.
इस तरह सिस्टम करेगा काम

आइपी यूनिवर्सिटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई कर रहे अनीश और उसके सहयोगी गाजियाबाद के पवन ने बताया कि मीटर के कवर पर मैग्नेट सेंसर लगाया गया है. इसके साथ थेफ्ट डिटेक्शन सिस्टम में जीएसएम सिम का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही कोई मीटर का कवर खोलेगा. उसमें लगे सेंसर की मदद से विभागीय अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर देगा. मोबाइल पर मीटर के सीरियल नंबर और एरिया लोकेशन की जानकारी मिल जायेगी. छात्रों ने इस डिवाइस को एक महीने में तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट में मीटर सहित कुल चार हजार का लागत लगा. अनीश ने बताया कि इस काम में रैना क्लासेज के निदेशक क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई दिनेश रैना ने मेंटर के रूप में उनका पूरा सहयोग किया. इस कारण उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट आज सफल हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *