हिंदू धर्म की पवित्र यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अभी करीब डेढ़ महीने का समय बचा है।
इस बीच बाबा बर्फानी के भक्तों के लिये अच्छी खबर है।
बाबा बर्फानी अमरनाथ गुफा में विराज चुके हैं। पिछले सप्ताह बाबा अमरनाथ की कुछ तस्वीरें खींची गई हैं।
इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पिछले वर्ष की तुलना में शिवलिंग का आकार काफी बड़ा है। बाबा बर्फानी के साथ-साथ माता पार्वती और पुत्र गणेश भी साक्षात प्रकट हुए हैं।
तस्वीर खींचने वाले भक्त पंजाब से आए थे। इन भक्तों ने कहा कि उन्होंने पवित्र गुफा में जाकर इस तस्वीर को एक सप्ताह पहले खींचा है।