शराब के खिलाफ उत्तराखंड में लगातार चल रहे आंदोलन के पक्ष में सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब सूबे में सिर्फ छह घंटे ही शराब की दुकानें खुलेंगी। अभी तक ये दुकाने 14 घंटे खुलती थीं।
उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी की अटकलें हो रहीं थी जिसको लेकर राज्य के आबकारी मंत्री ने खारिज कर दिया है। आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फिलहाल राज्य में पूर्ण शराबबंदी की कोई योजना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के उपाय खोज रही है। नए फैसले के तहत अब शाम तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक ही शराब की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी और इनकी बिक्री नहीं की जा सकेगी।