गोपालगंज में मीरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वैगन कार से 29 कार्टून देशी शराब जब्त किया है.
इस मामले में पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. यह शराब यूपी से मीरगंज लायी जा रही थी. मीरगंज थानाध्यक्ष राम सेवक रावत के मुताबिक सूचना मिली कि यूपी से गोपालगंज होते हुए शराब की खेप मीरगंज में लायी जा रही है.
सूचना के आधार पर मीरगंज के साहू जैन हाई स्कूल के समीप जब वैगन आर कार की तलाशी ली गयी तो उसमें 29 कार्टन देशी शराब बंटी और बबली छिपाकर रखी गयी थी.
पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम बलिराम महतो है वह जादोपुर थाना के बाबू जंगी राय टोला का रहने वाला है.