पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है.
शादी में अब केवल 3 दिन का वक्त बचा है और ऐसे में दोनों परिवार में जमकर शादी की तैयारियां चल रही है. बुधवार को चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
मेहंदी के कार्यक्रम में सबसे खास दूल्हा और दुल्हन के बैठने के लिए दो मंच बनाए गए थे. तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव और जीजा के साथ नजर आ रहे थे तो वहीं दूसरे मंच पर ऐश्वर्या भी अपनी बहन और सहेलियों के साथ थी.
मेहंदी के कार्यक्रम में सबसे खास दूल्हा और दुल्हन के बैठने के लिए दो मंच बनाए गए थे. तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव और जीजा के साथ नजर आ रहे थे तो वहीं दूसरे मंच पर ऐश्वर्या भी अपनी बहन और सहेलियों के साथ थी.
इस कार्यक्रम में तेज प्रताप समेत लालू परिवार की ओर से राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत सभी बेटी और दामाद शामिल हुए.
तेज प्रताप ने एक तरफ जहां पजामा, नीले रंग का कुर्ता और पीले रंग की बंडी पहन रखी थी, वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या ने हरे रंग का लहंगा पहना था.
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पांच दिन के लिए पैरोल मिल गया है. आपको बता दें कि लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप की सगाई में शामिल नहीं हो सके थे. तेजप्रताप 12 मई को ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लेंगे.