दीघा गंगा सड़क पुल से हाजीपुर-छपरा एनएच-19 का संपर्क पथ जोड़ने के लिए 20 से 25 मई के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा सकता है।
संपर्क जोड़ने के लिए पुल निर्माण निगम के आग्रह को पूर्व-मध्य रेल ने मान लिया है। रेलवे ने परिचालन रोकने के लिए बिहार पुल निर्माण निगम से 43 लाख 13 हजार 865 रुपये हर्जाना मांगा है।
1जर्जर गांधी सेतु के विकल्प दीघा गंगा सड़क पुल को 11 जून को चालू करने के लिए कार्य तेज कर दिया गया है। हालांकि मंगलवार को हुई आंधी-बारिश से सड़क संपर्क जोड़ने के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है।
मौसम को देखते हुए कार्य में अधिक ताकत झोंकनी पड़ी है। ज्ञात हो कि निर्धारित समय पर पटना के अशोक राजपथ से दीघा गंगा पुल होते हुए हाजीपुर हरिहर नाथ मंदिर रोड और पहलेजा रोड से एनएच-19 को जोड़ना है।