AIIMS MBBS RESULT 2017: निशिता पुरोहित बनी ALL INDIA टॉपर

अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें
 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परिक्षा में गुजरात की निशिता पुरोहित ने बारी मार ली है।

एम्स 2017 के परिणाम सुबह के शुरूआती घंटों में घोषित किए गए थे जिसमें निशिता पुरोहित को ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया। बता दें कि निशिता ने मेडिकल परीक्षा एम्स और एनईईटी के लिए ट्यूसन लिया था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि निशिता राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। निशिता ने इस साल 12वीं बोर्ड में 91.4% अंक हासिल किए है। एलेन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा ने दावा किया है कि ऑल इंडिया टॉप-10 मेरिट लिस्ट में उनके आठ छात्रों ने जगह बनाई है।

निशिता का कहना है कि वह अपनी जीत से बेहद खुश है। उन्हें यकीन था कि वह एम्स में अपनी जगह बना लेगी लेकिन उन्हें पहला रैंक मिलेगा वह इस बात से खुद भी सदमे में हैं। पहली रैंक हासिल कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। निशिता ने कहा कि वह दिल्ली एम्स में कार्डियोलॉजी या रोडियोलॉजी पढ़ना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *