सरैया के भटौलिया स्थित एमबीआरआइ परिसर में फार्मर टूरिज्म प्लेस का निर्माण होगा।
पांच मई को इसकी आधारशिला जापान की टायोटा कंपनी की मालकिन सह समाजसेवी मिहो तनबरा रखेंगी। इसकी तैयारी चल रही है।
इन सुविधाओं से होगा लैस :
एक एकड़ में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले फार्मर टूरिज्म प्लेस के आधे हिस्से में तालाब व बोटिंग की व्यवस्था होगी।