अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को भी बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन हुआ, जिसका असर ट्रेन सेवा पर भी पड़ा। भागलपुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे थे, लेकिन भागलपुर के आगे रूट बाधित होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चलाई गईं। भागलपुर से साहिबगंज और भागलपुर से किऊल के बीच दिन के 9 बजे के बाद रात 8 बजे तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं। कुल मिलाकर 20 ट्रेनें रद्द हुईं और 10 ट्रेनें जहां तक पहुंची वहीं शार्ट टर्मिनेट कर दी गईं। वहीं पटना से लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गईं। राजधानी, तेजस, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गईं हैं। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
सुबह 8.30 बजे भागलपुर से खुलने वाली भागलपुर-दादर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आकर लगी, लेकिन रवानगी समय के एक घंटे बाद इसे रद्द घोषित कर दिया। इसके बाद अप विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित चार अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया। भागलपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को वापस होना पड़ा। दरअसल, डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस और डाउन जनसेवा एक्सप्रेस में लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं समस्तीपुर में अप अमरनाथ एक्सप्रेस में आग लगा दी गई। इस कारण इधर से जाने वाली तमाम ट्रेनें भी अटक गईं।
बताया गया कि पूर्व मध्य रेलवे ने कोई भी ट्रेन अपने जोन में लेने से मना कर दिया है। गया रूट में भी प्रदर्शन हो रहा था। वहीं भागलपुर-साहिबगंज के बीच कहलगांव में भी ट्रेन रोक दी गई। मालदा किऊल इंटरसिटी साहिबगंज में खड़ी रही तो इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी आगे के स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट कर दी गई। मालदा रेल प्रशासन कहलगांव में हो रहे प्रदर्शन को लेकर सजग हो गया और भागलपुर से साहिबगंज के बीच ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि दिन में कोई ट्रेन अगले आदेश तक नहीं चलाया जाएगा। लिहाजा जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं रोक दी गई।
जो ट्रेनें शुक्रवार को रद्द की गईं
05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर
05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
03474/03473 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर
03451/03454 तिलरथ जमालपुर तिलरथ पैसेंजर
05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर
13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस
03615 जमालपुर गया पैसेंजर
15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस
13241 अप बांका-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी
03406 डाउन जमालपुर भागलपुर पैसेंजर
13419 अप भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
13420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस
12335 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
03433/03434 जमालपुर-किउल पैसेंजर
13410 किउल-मालदा एक्सप्रेस
03038 डाउन भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर
03432 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट हुईं
05407 रामपुरहाट गया पैसेंजर साहिबगंज में
13409 मालदा-किउल पीरपैंती में
13429 मालदा-आनंद विहार साहिबगंज में
13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस कहलगांव में
15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस रतनपुर में
03037 साहिबगंज भागलपुर पैसेंजर करमटोला में
03431 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर मिर्जाचौकी में
05416 जमालपुर साहिबगंज एकचारी में
13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी धनौरी में