शराबबंदी के बाद अब राज्य सरकार दहेज प्रथा के उन्मूलन और बाल विवाह रोकने के लिए एक कारगर कार्ययोजना बना रही है।
समाज कल्याण विभाग और इसके तहत आने वाला महिला विकास निगम इसको लेकर तेजी से काम कर रहा है। पिछले दिनों चंपारण सत्याग्रह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बाल विवाह और दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए अभियान चलाने की बात कही थी।