पटना: रोहतास जिले के कछवा थानाक्षेत्र के दनवार गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर निजी अस्पतालों में चल रहा है. इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि इसकी जांच की जाएगी. मामले की गंभीरता को सम्जहते हुए सीएम ने अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. गौरतलब है कि इसकी पुष्टि शाहाबाद रेंज के डीआइजी मोहम्मद रहमान ने की है.
लोगो का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में शराब बिक्री व निर्माण का धंधा फल फूल रहा है. सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कछवां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया. डीआइजी ने एसडीपीओ नीरज कुमार पर कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है. डीआइजी मोहम्मद रहमान ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एसएचओ सहित चौकीदार पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उत्पाद विभाग पर भी कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी.