भागलपुर में ऐतिहासिक पड़ाव संघ की 111वीं कांवड़ यात्रा बुधवार की शाम कहलगांव से निकलेगी। करीब तीन हजार कांवड़िया एक साथ जयकारा लगाते हुए निकलेंगे। इसे लेकर संघ द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। पड़ाव संघ की ओर से सभी कांवड़ियों के रहने भोजन, नाश्ता, चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान भजनमंडली की टीम भी रहेगी।
पड़ाव संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा के लिए तरह-तरह के कांवड़ बनाए गए है। यात्रा में 56 और 36 फीट का कांवड़, भोले शंकर की खड़ी प्रतिमा, द्वादश ज्योतिर्लिंग का कट आउट, बंगाल से 25 महिलाओं की टीम ढक बजाते हुए चलेंगी। साथ ही भजन संकीर्तन के साथ भजनमंडली भी रहेगी।

110 साल से निभा रहे परंपरा
कांवड़ यात्रा की शुरुआत में सांसद अजय मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, जदयू के ई शुभानंद मुकेश, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मौजूद रहेंगे। पहला पड़ाव घोघा के ब्रह्मचारी स्थान में होगा। सांसद की ओर से वहां सारी व्यवस्थाएं रहेंगी। छठी सोमबारी को बासुकीनाथ में जलार्पण की जायेगी।
पड़ाव संघ के लिए पहली कांवड़ यात्रा 110 वर्ष पहले नगर के घड़सी महाराज ने की थी। उस वक्त कांवड़ यात्रा लगातार चल रही है।