आदित्य झावर ने चार्टड एकाउंटेंट के तीन टेस्ट चार्टड एकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट मैनजमेंट एकाउंटेंसी तीनों पास किए । भारत में सबसे कम उम्र सिर्फ 23 साल में CA,CS,CMA तीनों पास करने वाले सूरत के आदित्य कुमार पहले युवा बने । हालांकि आपको बता दें कि आदित्य से पहले दिल्ली के दो युवा सार्थक आहूजा और पल्लवी सचदेवा ने ये तीनों टेस्ट 23 साल की उम्र में पास किए थे ।
आपको बता दें कि CA और CS का एग्जाम पास करने के बाद आदित्य ने CMA का एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट दो दिन पहले ही आया है । और इसको भी पास करते हुए आदित्य ने भारत के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया । उनका यह एग्जाम पास करना उनके लिए भी बहुत बड़ा एचीवमेंट है । 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही CA के सारे एग्जाम पास कर लिए थे । CS पास करने के बाद काफी मेहनत करके आदित्य ने CA भी पास कर लिया । और आखिरकार फिर CMA भी पास ही कर लिया ।
आदित्य ने सूरत के रवि झावझरिया से कोचिंग ली थी, और उसने ग्रेजुशन कॉमर्स से IGNOU से पास किया था । आदित्य के पिता महेश का टैक्सटाइल का कारोबार है । और आदित्य की मां स्कूल टीचर हैं ।