केंद्र ने सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ सभी आक्रामक तरीके अपनाने की छूट देते हुए अगले कुछ हफ्तों में इसका परिणाम मांगा है। गृहमंत्री राजनाथ ने सिंह ने साफ कहा है कि मुझे दो से ढाई महीने के अंदर परिणाम चाहिये।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रायपुर में आयोजित एक मीटिंग में सीनियर सिक्योरिटी अडवाइजर के विजय कुमार व सीआरपीएफ डीजी सुदीप लखटकिया से कहा, उन त्रुटियों और मुश्किलों का पता लगाएं जिसके कारण बार-बार बड़े हमले हो रहे हैं साथ ही नक्सल हमले के खात्मे के लिए दोबारा नई रणनीति बनाएं। मैं अगले दो-ढाई महीनों में सतही तौर पर इसका परिणाम चाहता हूं।
25 सीआरपीएफ जवानों के नरसंहार को नृशंस हत्या बताते हुए राजनाथ ने रायपुर में पत्रकारों से कहा कि आगामी 8 मई को केंद्र ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक के आयोजन का निर्णय लिया है जिसमें 10 नक्सल प्रभावित राज्यों को शामिल किया जाएगा ताकि नक्सलवादियों से निपटने के लिए मजबूत रणनीति निकाली जा सके।