डाक विभाग ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करा रहा है. विदेशों में प्रोडक्ट भेजने के इच्छुक व्यवसायियों के लिए डाक विभाग ने निर्यात केंद्र के माध्यम से बड़ी सुविधा प्रदान की है. इस योजना के तहत एक माह पूर्व ही बक्सर के प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र खुल चुका है. साथ ही अब निर्यात केंद्र पर सामान के पैकेजिंग की भी विशेष सुविधा शुरू कर दी गई है. इसके लिए उपभोक्ताओं को मामूली शुल्क देकर अपने सामान की बेहतर पैकेजिंग कराने की सुविधा मिलने लगी है. पार्सल पैकेजिंग के लिए प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर भी खोला गया है.

पोस्टमास्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से निबंधित निर्यातक घर बैठे ही अपने उत्पाद को दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं. इसके लिए उद्यमी का डाक विभाग के पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है. उद्यमी यहां से विदेश सामान भेजने से संबंधित तमाम आवश्यक फार्म आदि को प्रिंट और अपलोड कर सकेंगे. डाकघर की इस नई व्यवस्था के साथ अब कस्टम क्लियरेंस का कोई झमेला नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बीच सामग्री भेजने वालों की असुविधा को देखते हुए एक साथ आरा और बक्सर में पार्सल पैकेजिंग इकाई की शुरुआत कर दी गई है.
निश्चित समय में ग्राहक ले सकते हैं सुविधा का लाभ
पोस्टमास्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि डाकघर में विशेष काउंटर बनाया गया है, जहां पैकेजिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पार्सल पैकेजिंग काउंटर खुला रहता है. इसके अलावा शनिवार को दोपहर 2 बजे तक डाक निर्यात केंद्र खुला रहता है. रविवार का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में ऑफिस टाइम में आकर ग्राहक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.