तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को हो रहे परेशानी को लेकर अच्छी पहल की है. इसको लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने छात्र दरबार लगाना शुरू किया. इसके साथ ही अब कुलपति ने नया छात्रों को घर बैठे सर्टिफिकेट मिल पाएगा. उन्होंने कहा की जो छात्र डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. उन्हें परीक्षा विभाग द्वारा एक निर्धारित अवधि के भीतर उनके द्वारा दिए गए पता पर डिग्री डाक से भेजी जाएगी. इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्देश कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक और संबंधित कर्मी को दिए.

कुलपति ने बताया की अब अगर कोई भी छात्र अपनी किसी भी डिग्री को कहीं भी मंगाना चाहता है, तो मंगा सकता है. इसके लिए विभाग ने डाक विभाग से भी वार्ता की. जिसके बाद फैसला लिया गया कि सभी कागजात बच्चों को पहुंचाया जा सकता है. इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. दिए गए पते पर कागजात को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए कुछ चार्जेज लगेंगे. लेकिन कम समय मे कागजात को वहां तक पहुंचा दिया जाएगा. इससे बाहर रहने वाले छात्रों को काफी आसानी होगी. वो वहां से अपने कागजात को मंगा सकता है.
टीएमबीयूके वेबसाइट पर ऑनलाइन होगा अप्लाई
कुलपति ने आगे बताया कि अब विश्वविद्यालय के छात्रों को कागजात के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. विश्वविद्यालय ने यह पहल करते हुए बताया कि छात्र तिलकामांझी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. उसे आवेदन में दिए गए पते पर उसके कागजात को भेज दिया जाएगा