आपने सिल्क की साड़ी तो पहनी ही होगी. लेकिन, अब सिल्क की साड़ी के साथ हाथों में सिल्क की चूड़ी भी खनकेगी. भागलपुर के सिल्क के कपड़े के बारे में तो सुना ही होगा. ये अपने देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी फेमस है. लेकिन, अब भागलपुर में सिल्क की चूड़ियां तैयार हो रही है. ये लोगों के लिए कुछ नया है. दरअसल, आपको बता दें कि इशाकचक के लीची बगान की रहने वाली महिला पूजा तिवारी इस चूड़ी को तैयार कर रही हैं. पूजा को इस चूड़ी के काफी ऑर्डर भी मिल रहे हैं.
घर में बैठे-बैठे आया आइडिया
महिला पूजा तिवारी ने बताया कि इन चूड़ियों को बनाने में, उसकी दो बेटी पीहू और पलक भी मदद करती हैं. चूड़ी तैयार कर रही पूजा तिवारी ने कहा कि मुझे खाली बैठे रहना पसंद नहीं है. घर का काम करने के बाद, अकेले बैठ कर, जब मन नहीं लग रहा था, तब मन में आया कि कुछ नया करना चाहिए. लेकिन, हमेशा कुछ अलग करने की चाहत मन में थी. बस, तभी मन में आया कि यहां की सिल्क काफी प्रसिद्ध है. इसके कपड़े तैयार होते हैं, लेकिन इसके धागे से और क्या बन सकता है. बस तभी आइडिया मिला की सिल्क के धागे से चूड़ी को तैयार किया जा सकता है.
मिल रहें हैं काफी ऑर्डर
सिल्क के धागे, नई चूड़ियां और लहठी के माध्यम से सिल्क की चूड़ी तैयार कर रही हूं. ये फैंसी चूड़ी बना रही हूं. दोनों बेटी को जब समय मिलता है तो सहयोग करती है. उसने बताया कि जब पहली बार चूड़ी बनाई तो अपने फ्रेंड को दिखाई. फ्रेंड ने इसका पहला ऑर्डर दिया. तभी, मैंने उसको भेजी तो वहां से मुझे काफी ऑर्डर मिले. अभी दुर्गा पूजा और करवा चौथ को लेकर बहुत सारे ऑर्डर मिले हैं.
इस रेंज में मिलती है चूड़ी
अलग-अलग कीमत की फैंसी चूड़ियां बनती है. 100 से लेकर 300 रूपए तक कि एक चूड़ियां है. पूजा ने आगे कहा कि महिलाएं इस चूड़ी को पसंद भी करती है. अभी एक सीजन में 12 से 15 हजार रुपए मिल जाते हैं. मेरे पति रेलवे में है, लेकिन मुझे बहुत सहयोग करते हैं. इसलिए मैं ये सब कर पाती हूँ. इसके पैसे से मैं घर के छोटे-छोटे काम कर लेती हूं. वहीं उन्होंने बताया कि अगर किसी को लेना हो तो मेरे घर लीची बगान से आकर ले सकते हैं. पूजा ने बताया कि अभी मैं व्हाट्सएप के माध्यम से मार्केटिंग करती हूं.