अब जलकुंभी से सजेगा आपका घर! बनेगी कई आकर्षक वस्तुएं, यहां हो रही हैं तैयारी

खबरें बिहार की जानकारी

कभी-कभी आप ऐसी वस्तु को भी बेकार समझ लेते हैं जो आपके घरों की रौनक को और आपकी आमदनी भी बढ़ा सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसे ही बेकार दिखने वाले चीजों के बारे में आज बात करने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं पुराने तालाब नदी में उगने वाले जलकुंभी की. जी हाँ आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह बेकार दिखने वाली चीज आपके घरों की रौनक तो बढ़ाएगी ही, साथी आपको एक रोजगार भी दिला सकती है. कुछ महिला समूह जलकुंभी से डेकोरेटिव समान को तैयार कर रही हैं.

हालांकि अभी भागलपुर में इसको लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. लेकिन बिहार व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में यह वृहद पैमाने पर तैयार किया जा रहा है. लोग इसका डिमांड भी खूब कर रहे हैं. गंगा प्रहरी गौरव कुमार ने बताया कि जलकुंभी तालाब में पलने वाले जलीय जीव के लिए काफी हानिकारक है. यहां तक की उसके मौत का कारण भी जलकुंभी बन जाता है. इसकी मुख्य वजह है कि यह पानी में ऑक्सीजन को कम कर देता है और सूर्य की किरण को जाने से रोक देता है. गौरव ने बताया कि इससे काफी डेकोरेटिव सामान तैयार होते हैं. जैसे घर का मेट, थैला, लेडिस पर्स, कलम स्टैंड सहित कई तरह की सामग्री को तैयार किया जा सकता है. उन्होंने  कहा कि इसको लेकर हम लोगों ने वहां के महिला समूह से बात की है. भागलपुर में जल्दी इसका प्रशिक्षण दिलवाकर और इसका उत्पादन यहां शुरू करेंगे.

तालाब की सफाई के साथ मिलेगा रोजगार भी
गौरव आगे कहते हैं किइसको लेकर यहां ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रहे हैं. हमारे भागलपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर जलकुंभी प्राप्त हो जाता है. लोग परेशान होकर इसे निकाल कर फेंक देते हैं. लेकिन अगर इसका रोजगार शुरू किया जाए तो तालाब की सफाई भी हो जाएगी. लोगों का रोजगार भी मिल जाएगा. गौरव ने बताया कि हम पहले झारखंड से लाकर इसको बेचते थे. लेकिन लोगों का डिमांड इतना बढ़ गया की लगा कि इसका उत्पादन यहां पर करना चाहिए. तभी इसको करने का सोचा और अब जल्द ही इसे प्रारंभ किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *