अब गैस रिसाव होते ही मिलेगी जानकारी, MIT के छात्रों ने बनाई अलार्म डिवाइस

खबरें बिहार की जानकारी

 मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के छात्र अपने अविष्कार के लिए फेमस हैं. विज्ञान के माध्यम से समाज को नित्य नई चीज देने वाले इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. दरअसल, रसोई गैस से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए एमआईटी के अनुराग प्रियदर्शी, राहुल कुमार, सिद्धार्थ राज, अर्जुन राज और पीयूष राज ने गैस डिटेक्शन यंत्र बनाया है, जो घर में गैस लीक होते ही अलार्म बजने लगेगा और घर के बिजली उपकरण से बिजली सप्लाई कट जाएगी. इससे एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी.

गैस रिसाव होने पर बजने लगेगा अलार्म

इस प्रोजेक्ट को बनाने वाले छात्रों में से एक राहुल कुमार बताते हैं कि Arduino-आधारित गैस रिसाव का पता लगाने वाला प्रोजेक्ट गैस रिसाव का प्रभावी ढंग से पता लगाने के लिए MQ5 गैस सेंसर का उपयोग करता है. जब गैस की उपस्थिति का पता चलता है तो सेंसर Arduino बोर्ड को सिग्नल भेजता है, जो फिर Arduino रिले मॉड्यूल को ट्रिगर करता है.

 

यह रिले मॉड्यूल एक बजरऔर एक एग्जॉस्ट फैन से जुड़ा है. यह बजर एक श्रव्य चेतावनी उत्पन्न करता है, जो संभावित गैस रिसाव की ओर ध्यान आकर्षित करता है.इसके साथ ही गैस को बाहर निकालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एग्जॉस्ट फैन को सक्रिय किया जाता है.

मार्केट में लाएंगे प्रोडक्ट

राहुल कहते हैं आए दिन अखबार में गैस लीकेज से हो रहे ब्लास्ट की खबरें देखने को मिलती थी. कुछ समय पहले ही सिलेंडर ब्लास्ट से एक परिवार की दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी. इन सब बातों ने उनके टीम के मेंबर को झकझोड़ दिया. तभी इन लोगों ने निर्णय लिया कि क्यों ना ऐसा मशीन बनाया जाए जो दुर्घटना को होने से पहले ही रोक दे.

ऐसे में जब भी घर में गैस लीक होगा, तो तेज आवाज में अलार्म बजेगा. इससे घर के सभीलोग अलर्ट हो जाएंगे. साथ ही सेंसर में गैस की महक जाते ही घर की बिजली अपने आप कट जाएगी. इस प्रोजेक्ट में छात्रों के मेंटर असिस्टेंट प्रो. जिगेश यादव बताते हैं कि यह उपकरण हर घर के लिए लाभप्रद साबित होगा. आगे इस उपकरण को कैसे कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल में लाया जाए, इस पर विचार चल रहा है.

ऐसे में जब भी घर में गैस लीक होगा, तो तेज आवाज में अलार्म बजेगा. इससे घर के सभीलोग अलर्ट हो जाएंगे. साथ ही सेंसर में गैस की महक जाते ही घर की बिजली अपने आप कट जाएगी. इस प्रोजेक्ट में छात्रों के मेंटर असिस्टेंट प्रो. जिगेश यादव बताते हैं कि यह उपकरण हर घर के लिए लाभप्रद साबित होगा. आगे इस उपकरण को कैसे कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल में लाया जाए, इस पर विचार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *