अब भाई तक सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखी, डाक विभाग ने तैयार किया अनोखा लिफाफा, जानिए इसकी खासियत

खबरें बिहार की जानकारी

भाई तक सुरक्षित रखी भेजने के लिए डाक विभाग ने अच्छी पहल की है. डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा तैयार किया है. जो स्पेशली राखी के लिए तैयार की गई है. इस लिफाफे में आप अपने भाई की राखी को सुरक्षित उनतक बिना गले और फटे भेज सकते हैं. इसको लेने के लिए आपको यहां आना होगा. आइए जानते हैं डाक विभाग की क्या है इसको लेकर तैयारी.

आज के युगों में भले ही डाक विभाग से लोग चिट्टी नहीं भेजते हैं. लेकिन आज भी अपने भाई तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग की मदद लेते हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर दूरदराज बैठे बहन भाई को राखी भेजने के लिए डाकघर का सहयोग लेते हैं. इस बारिश के मौसम में बहनों की राखियां भाइयों तक सुरक्षित पहुंचे इसके लिए डाक विभाग ने वॉटर प्रूफ लिफाफा तैयार किया है. मात्र 10 रुपये में विभाग के द्वारा लिफाफा उपलब्ध कराया गया है.

देश के किसी भी कोने में है सर्विस
पोस्ट मास्टर एनएन चौधरी ने कहा  कि राखी भाई-बहन के अटूट बंधनो का त्योहार है. इसी को देखते हुए किसी भाई तक उसके बहन द्वारा भेजी गई राखी समय पर सुरक्षित पहुंचाना कर्तव्य है. इसलिए विभाग की ओर से वाटर प्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराया गया है. ये लिफाफा केवल राखी के लिए ही बनाया गया है. यह बेहद आकर्षक है. यह सुविधा पूरे भारत के लिए उपलब्ध कराई गई है. सुरक्षित राखी भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *