अब एयरपोर्ट जैसा होगा पटना रेलवे जंक्शन पर नजारा, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के सबसे बड़े पटना जंक्शन के अंदर का नजारा अब बदलने जा रहा है। जल्द ही पटना रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। जुलाई से ही स्टेशन परिसर में एग्जीक्युटिव लाउंज खोल दिया जाएगा। लाउंज करीब-करीब बनकर तैयार है, बस अब उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। काम खत्म होते ही लाउंज शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का भी कहना है कि इस महीने हर हाल में लाउंज खोल दिया जाएगा।

दरअसल, पटना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लाउंज को खोला जा रहा है। अब स्टेशन पर यात्रियों को किसी ट्रेन का इंतजार करना इतना भारी नहीं पड़ेगा। इस लाउंज को बनाने का जिम्मा गांडीव बिल्डर्स नामक एक कंपनी को दिया गया है।

कुछ सुविधाओं का अलग शुल्क

एग्जीक्युटिव लाउंज का मजा हर यात्री ले सकेगा लेकिन कुछ सुविधाओं के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना होगा। अगर आपको ट्रेन का इंतजार करने के लिए कंफर्टेबल चेयर चाहिए, बफे से खाना, बिजनेस सेंटर, बच्चों के लिए वीडियो गेम्स जैसी कई सुविधाओं के लिए पैसा देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *