बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. ज्यादा बिल आने पर अगर भुगतान की समस्या है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब क्रेडिट कार्ड से आसान किश्तों में ओरेंज पे ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. बिहार के पूर्णिया में बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं के लिए ऑरेंज पे ऐप की शुरुआत की गई है. इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के ऑरेंज पे के अधिकारी प्रसून कुमार कहते हैं कि पूर्णिया ही नहीं, बल्कि उत्तर बिहार के कोई भी बिजली उपभोक्ता ऑरेंज पे के माध्यम से अपने ज्यादा आए हुए बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं.
प्रसून कहते हैं कि बस इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं के पास क्रेडिट कार्ड का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोई भी बिजली उपभोक्ता ऑरेंज पे के माध्यम से बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा कर सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑरेंज पे ऐप के माध्यम से बिजली जमा करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं के पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी होगा. उनके पास किसी भी बैंक का कोई भी एक्टिव क्रेडिट कार्ड होना जरूरी होगा तभी वो ऑरेंज पे के माध्यम से अपने बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं.
अब EMI के माध्यम से होगा बिजली बिल जमा
बता दें कि, पहले बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल ज्यादा आने पर उसे आसान किस्तों में अदा करने के लिए विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. साथ ही, उन्हें आवेदन देकर पार्ट पेमेंट के लिए भी आग्रह करनी पड़ती थी, लेकिन ऑरेंज पे की शुरुआत होने से अब बिजली उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. वो खुद से अपना बिजली बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं.
ऑरेंज पे अधिकारी प्रसून कुमार कहते हैं कि ऑरेंज पे के आने के बाद बिजली बिल संबंधित कई तरह के फर्जीवाड़ों को भी रोकने में यह कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बस 2 से 4 दिन में बिजली विभाग के द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें पॉश मशीन के साथ ऑरेंज पे के लिए ऑथराइज्ड अधिकारियों को डोर टू डोर भी भेजा जाएगा. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए और बिल देने में उसे सहूलियत हो