आपसे अलग होकर भी आपके फैसले के साथ खड़ा हूं’, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चिराग पासवान ने लिखा PM को पत्र

जानकारी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नए संसद भवन का उद्घाटन करने पर बधाई दी है। इसके साथ ही चिराग ने 19 विपक्षी दलों के बहिष्कार की निंदा करते हुए विपक्षी दलों पर कई आरोप लगाए हैं।

“चिराग पासवान ने अपने पत्र में लिखा- “देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए मैं और मेरी पार्टी लोजपा (रामविलास) की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर चिराग ने विपक्षी नेताओं पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःखद सार्वजनिक तथ्य है कि विपक्ष संसद से भागता है। कारण है कि विपक्ष उन पुरानी और स्वार्थी लोक इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें जनता ने बार-बार खारिज कर दिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि विपक्षी एकता का प्रयास राष्ट्रीय विकास के लिए एक साझा दृष्टि नहीं, बल्कि वोट बैंक की राजनीति के लिए साझा अभ्यास है और भ्रष्टाचार के प्रति स्पष्ट रूझान और झुकाव है। ऐसी पार्टियां कभी भी भारतीय लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती हैं।

आगे चिराग ने विपक्ष के फैसलों को महापुरुषों का अपमान भी बताया। उन्होंने अपने लिखे पत्र में विपक्ष से इसपर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि  अगर विपक्ष ऐसा नहीं करता है, तो भारत के 140 करोड़ लोग भारतीय लोकतंत्र और उनके चुने हुए प्रतिनिधियों के प्रति विपक्ष के इस घोर अपमान को नहीं भूलेंगे ।

अपने दो पन्नों के पत्र में चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने की भी बात कही। उन्होंने पीएम को संबोधित करते हुए लिखा- “महोदय आपके साथ रहते हुए या आपसे अलग होकर भी मैंने और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास ) ने जनहित में आपके द्वारा लिए गये हर फैसलों का मजबूती से साथ दिया है।”

सांसद ने लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन यकीनन एक विकसित भारत की दिशा में आपके द्वारा उठाया गया मजबूत कदम है। जिसका मैं और मेरी पार्टी समर्थन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *