आपके घर में इस दिशा में है टॉयलेट तो हो जाएं सावधान, हो सकता है अनर्थ!

खबरें बिहार की जानकारी

घर चाहे नया बनाना हो या फिर पहले से बना हो, घरों में सकारात्मकता लाने के तमाम उपाय वास्तुशास्त्र में मौजूद हैं. पटना के मशहूर वास्तु एक्सपर्ट के.पी सिंह की मानें तो असल में वास्तुशास्त्र में निहित वास्तु पुरुष भी एक परिकल्पना है. भारतीय वैदिक पद्वति में चाहे वो योग हो, आयुर्वेद हो, ज्योतिष हो या वास्तु, सभी में मानव शरीर को ही जोड़ा गया है. वास्तुशास्त्र खासकर पृथ्वी की एनर्जी पर आधारित है, इसलिए मकान बनाते समय लोगों को वास्तु का ध्यान रखना अनिवार्य होता है.

केपी सिंह बताते हैं कि घर बनाते समय हमें ये ख्याल रखना है कि परिकल्पित वास्तु पुरुष का सर हमेशा घर के उत्तर-पूर्व यानी नॉर्थ-ईस्ट में रहता है. इसलिए अगर उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में हम घर का बाथरूम बना देते हैं तो इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. वे बताते हैं कि टॉयलेट का काम ड्रेन आउट करना है. इस कारण अगर किसी घर में उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट है, तो उक्त घर के लोगों को सिर से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. चिड़चिड़ापन, मानसिक घुटन, गुस्सा आना इत्यादि समस्याएं उत्तर पूर्व दिशा में टॉयलेट बनाने के दोष हैं. समाधान ना होने पर ये गंभीर बीमारियों में तब्दील हो सकते हैं. वहीं दक्षिण-पश्चिम (South-West) में टॉयलेट बने होने पर हार्ट की समस्या और वंश वृद्धि में दिक्कत देखने को मिलती है.

स प्रकार बनाएंगे घर तो आएगी खुशी
वास्तु के हिसाब से पटना सिटी में अपना मकान तैयार करवा रहे शैलेंद्र खड़े बताते हैं कि वास्तुदोष एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में लोग तब तक नहीं जानते, जब तक वे स्वयं इसका अनुभव नहीं करते. बहुत से लोग तो वास्तु दोष से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को अपना प्रारब्ध ही मान लेते हैं. वे आगे कहते हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से मकान बनाने पर ना सिर्फ आपको कई अप्रत्याशित समस्याओं से निजात मिलता है, बल्कि इससे आपके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है. खड़े की मानें तो वास्तु ठीक होने पर ही आपको परम आनंद की प्राप्ति होती है. साथ ही आपके घर में खुशहाली भी रहती है.

(नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *