बिहार की बेटी और राष्ट्रीय फलक पर अपनी आवाज की जादू बिखरने वाली मैथिली ठाकुर दरभंगा में शिरकत करेंगी. साहित्यिक और सांस्कृतिक महाकुंभ के रूप में मिथिला विभूति पर्व समारोह में वह शामिल होंगी. इसको लेकर विद्यापति सेवा संस्थान के द्वारा हर साल भव्य आयोजन किया जाता रहा है. इस बार के कार्यक्रम में मिथिलांचल की बेटी राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर भी दरभंगा आ रही है. साथ में मिथिला मैथिली से जुड़े कई बड़े दिग्गज कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे. मिथिला और मैथिली से जुड़े कलाकारों के लिए सबसे बड़ा मंच यह माना जाता है. यहां से मिथिला मैथिली के कलाकार आगे का सफर तय करते हैं.

इस समारोह के संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा.बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि 51वें समारोह के दौरान मिथिला की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने के साथ ही मिथिला की गौरवशाली धरोहर से नई पीढ़ी को रूबरू कराने पर विशेष जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से इस साल मिथिला पेंटिंग व व्यंजन प्रदर्शनी के साथ ही साहित्य अकादमी, दिल्ली व मैथिली अकादमी, पटना के सौजन्य से आकर्षक पुस्तक मेला का आयोजन तीनों दिन किया जाएगा.
नई पीढ़ी के कलाकारों और कवियों को मिलता है मौका
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में नई पीढ़ी के कलाकारों और कवियों को अधिक अवसर प्रदान किए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस बार समारोह के पहले और दूसरे दिन विद्यापति गीत-संगीत पर विशेष फोकस रहेगा. जबकि तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर और अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि मिथिला के लाल शंभु शिखर आकर्षण के केंद्र में होंगे. डॉ बैजू ने बताया कि कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान आगामी 25, 26 और 27 नवंबर को होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के 51वें वार्षिक समारोह की विधिवत शुरुआत 25 नवम्बर को होगी.