आज से कई ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, पटना से राजगीर अब चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

जानकारी

 आज से 18 ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संबंध में भी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा सूचना दी गई है. पटना और राजगीर के बीच 03 अक्टूबर से प्रतिदिनएक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. बता दें कि 03250 पटना-राजगीर स्पेशल पटना से 09.20 बजे खुलकर, 09:28 बजे राजेन्द्रनगर, 09:36 बजे गुलजारबाग, 09:43 बजे पटना साहिब स्टेशन, 09:55 बजे फतुहा, 10:05 बजे खुसरुपुर, 10:14 बजे करौटा, 10:38 बजे बख्तियारपुर, 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11.27 बजे नालन्दा स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12.20 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं, 03249 राजगीर-पटना स्पेशल 03 अक्टूबर से प्रतिदिन राजगीर से शाम 15.10 बजे खुलेगी और शाम 18:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

इन 18 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस, 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, 13023 जयनगर- हावड़ा एक्सप्रेस, 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस, 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर, 03268 पटना-किउल पैसेंजर, 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर, 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03354 गया-पटना पैसेंजर, 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर, 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर के समय में आंशिक बदलाव किया गया है. बताते चलें कि यात्री इन ट्रेनों की नई समय सारणी की जानकारी अपने नजदीकी स्टेशनों से प्राप्त कर सकते हैं.

नई समय सारणी में शामिल हुई ये नई ट्रेनें
रेलवे की ओर से जारी नई समय सारणी में पटना-रांची वंदे भारत, पटना-हावड़ा वंदे भारत, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा टाटा-दानापुर का आरा तक विस्तार दिया गया था. जबकि, धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी का विस्तार सासाराम तक हाल ही में किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *