गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 जून तथा छह एवं 13 जुलाई को दानापुर से 18.10 बजे खुलकर 18.39 बजे आरा, 19.30 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए शनिवार को 18.20 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 जून तथा दो, नौ एवं 16 जुलाई (रविवार) को एसएमभीबी, बेंगलूरु से 07.40 बजे चलकर मंगलवार को 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.35 बजे बक्सर, 07.10 बजे आरा रुकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
वहीं, दूसरी ओर गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 17.45 बजे खुलकर दानापुर, आरा, डीडीयू जं. वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल रुकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का 01 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 09.45 बजे खुलकर 10.00 बजे दानापुर, 10.40 बजे आरा, 11.32 बजे बक्सर, 13.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14.05 बजे वाराणसी, 19.10 बजे लखनऊ, अगले दिन 00.42 बजे मुरादाबाद में रुकते हुए 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।