भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से दो हजार के नोट के प्रचलन को लेकर जारी नए निर्देश के बाद अब बैंकों की ओर से इसे बदलने व जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो गई है।
सोमवार को पटना स्थित रिजर्व बैंक आफ इंडिया
जानिए नोट वापसी से जुड़े जरूरी नियम
- बैंकों में एक बार में दो हजार के 10 नोट यानी 2000 हजार रुपये, जबकि ग्राहक सेवा केंद्र में दो नोट ही बदले जाएंगे। एक व्यक्ति चाहे तो दोबारा भी लाइन में लगकर 10 नोट बदल सकते है।
- नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है। 2000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा।
- नोट बदलने के लिए ग्राहकों को कोई पहचान पत्र आदि देने की जरूरत नहीं होगी।
- 2000 के नोट बैंक में जमा कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय है। हालांकि, बैंक खाते में दो हजार के नोट जमा कराने के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।
बैंकों ने अपने शाखाओं को जारी किए निर्देश
नोट बदलने को लेकर ग्राहकों की सुविधा को लेकर सभी बैंकों के अधिकारियों ने अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ-साथ शाखाओं के लिए विशेष निर्देश जारी किए है। सभी अधिकारियों को ग्राहकों को पैनिक नहीं करने तथा उनके सुविधा का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक शिवओम दीक्षित ने बताया कि सभी शाखाओं को आवश्यक सुविधा रखने को लेकर निर्देशित किया गया है। बैंकों में ग्राहकों के लाइन में लगने की स्थिति में पर्याप्त सुविधा, पेयजल, छांव की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
2018 में बंद हो गई थी 2000 नोट की की छपाई
इस बैठक में यह भी बताया गया कि दो हजार का नोट वर्ष 2016 में लाया गया था। वर्ष 2018 से इसका छपना बंद हो गया। यह पूरी तरह से लीगल टेंडर रहेगा। बस इसे सर्कुलेशन से बाहर करना है। एक अनुमान के अनुसार, बिहार में 10-12 हजार करोड़ मूल्य के नोट प्रचलन में है।
के क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अधिकारियों से ग्राहकों की पूरी सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया।
सभी बैंकों में नोटवापसी की प्रक्रिया शुरू
बिहार-झारखंड में पंजाब नेशनल बैंक के बिहार में 703 बैंक की शाखा, 186 कैश डिपॉजिट मशीन, 775 एटीएम व लगभग 32 सौ ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। सभी बैंकों के प्रमुख ने अपने अधीनस्थ बड़े शाखाओं को नोट बदली को विशेष काउंटर बनाने को कहा गया है।
वहीं, एसबीआइ के 990 शाखा, 8500 एटीएम, एक हजार कैश डिपॉजिट मशीन, 84 करेंसी चेस्ट तथा आठ हजार से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। इन जगहों पर नोट बदलने व जमा करने की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिया गया है।
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अंचल प्रमुख डीपी खुराना ने बताया कि बिहार-झारखंड में हमारे 516 शाखा, लगभग दो सौ से अधिक एटीएम के अतिरिक्त ढाई हजार से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र कार्यरत है। यहां नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।