स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, एम्स पटना समेत राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी।
सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मुस्तैद रहेंगे और उनमें अस्पताल पहुंचने वाले सभी रोगियों का इलाज किया जाएगा।
सामान्य रोगों की सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध
इसके अलावा गंभीर रोगियों के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स पटना आदि की इमरजेंसी में डॉक्टर और ऑपरेशन थिएटर तैयार रहेंगे। वायरल बुखार, कंजेक्टिवाइटिस व अन्य सामान्य रोगों की सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।
इमरजेंसी के लिए फोन नंबर्स
- सिविल सर्जन : 9470003600
- पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549
- न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक : 9470003587
- राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक : 9470003586
- राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक : 9470003595
- गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी : 9470003584
- आइजीआइएमएस : 0612-2287225, 2287152
- आइजीआइसी : 0612-2300845, 2371470
पुराना बाइपास वाले वैकल्पिक मार्ग चुनें
धनुकी मोड़ से पुराना बाइपास होकर पटना जंक्शन की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग से गुजरना बेहतर होगा। कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास रास्ता संकीर्ण होने के कारण कांटी फैक्ट्री रोड से लेकर राजेंद्र नगर आरओबी के नीचे तक जाम लगा रहता है।
ऐसे में बेहतर है कि कदमकुआं जाने वाले यात्री बहादुरपुर आरओबी से दाएं धनुष सेतु की तरफ मुड़ कर आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, पटना जंक्शन जाने वाले यात्री भूतनाथ रोड अथवा कांटी फैक्ट्री रोड से न्यू बाइपास तक जाएंगे। वहां से पश्चिम जाकर मीठापुर पुरानी बस स्टैंड की तरफ मुड़ कर करबिगहिया की ओर से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।