आगे क्या मुंह दिखाऊंगा? नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने ऐसा क्यों लिखा

खबरें बिहार की जानकारी

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने हाल ही में पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब दो घंटे लंबी बातचीत हुई है। इस सियासी घटनाक्रम के बाद राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को पीके के बयान का इंतजार है। हालांकि, उन्होंने बयान तो अभी तक नहीं दिया है, लेकिन एक ट्वीट जरूर किया है। उनकी इस ट्वीट में उनके फैसले के संकेत भी मिल रहे हैं। पीके ने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रश्मिरथी की दो पंक्तियां पोस्ट की हैं।

प्रशांत किशोर ने लिखा है, “तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?” उनके इस ट्वीट में उन अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है, जिसमें पीके के दोबारा नीतीश कुमार के साथ जाने की बात कही जा रही है।

2015 में नीतीश-लालू को साथ लाए थे पीके
प्रशांत किशोर ने 2015 के विधानसभा चुनावों में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के बीच गठबंधन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाद में नीतीश कुमार ने पीके को अपनी पार्टी में शामिल कराया। उन्हें जेडीयू का उपाध्यक्ष बनाया गया।

नीतीश ने दिखिया था जेडीयू से बाहर का रास्ता
प्रशांत किशोर ने विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध किया तो जेडीयू ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखला दिया। एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार से जब पीके की जेडीयू में एंट्री और फिर बाहर का रास्ता दिखाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को जेडीयू जॉइन कराया था।

पीके ने ममता के साथ भी किया काम


इसके बाद प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपना काम फिर से शुरू किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में  ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ किया, जो कि 2021 में शानदार बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने में सफल हुई। बंगाल के नतीजे के बाद पीके ने ऐलान किया कि अब वह दोबारा चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम नहीं करेंगे। इस ऐलान के एक साल बाद उन्होंने बिहार में ‘जन सूरज’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया। इस अभियान के बाद में एक राजनीतिक दौल के रूप में परिवर्तिन होने की संभावना है।

नीतीश कुमार और पीके के बीच जारी है वाकयुद्ध
नीतीश कुमार के दोबोरा महागठबंधन में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री नीती कुमार के बीच वाकयुद्ध चल रहा है। लेकिन नीतीश कुमार के साथ उनकी हाल की मुलाकात की खबरें ने दोबारा जेडीयू में वापसी की अटकलों को जन्म दे दिया। बैठक के महत्व के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने पटना में मीडिया से कहा, “यह एक सामान्य बैठक थी। इसमें बहुत कुछ नहीं था। पवन वर्मा उन्हें लेकर आए थे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *