शार्ट फिल्म ‘साइलेंट लव’ का पोस्टर रिलिज..
पटना में शार्ट फिल्म ‘साइलेंट लव’ का पोस्टर आज रिलिज किया गया. इस फिल्म को अमितेश प्रसुन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नीतेश राज और तनुश्री मिश्रा ने लीड रोल में है. इस फिल्म को 7 इवन कंसल्टेंसी ने वाह ज़िन्दगी एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म जुलाई महीने में रिलिज होगी.
यह फिल्म प्यार और जिंदगी को बेहतर तरीके से समझने के उद्देश्य से बनाया गया है. प्यार में सबसे अधिक सुसाइड करने वालों में टीन एजर्स और युवा है. आये दिन टेलीविजन और अखवारों में यह सुर्खियां बनती रहती हैं.
प्यार में सुसाइड या फिर हत्या जैसे मामले आये दिन देखने को मिलते हैं. NCRB के आंकड़े के मुताबिक पिछले 15 साल यानी 2001-2015 में आतंकवाद की तुलना में छह गुना ज्यादा लोग प्यार में किसी ना किसी तरह मारे गये हैं. इसमें ऑनर किलिंग, मर्डर और सुसाइड शामिल है.
आंकड़ों पर गौर करे तो लगता है कि प्यार आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है. लगभग 20 हजार लोग आतंकवादी गतिविधियों में मारे गये, वहीं एक लाख सतरह हजार सात सौ चौहत्तर (1,17,774) लोग प्यार में किसी ना किसी तरह मारे गये हैं. यह आकड़ा भयावह है.